Corona Update : एक दिन में 16 हजार के करीब नए मामले, 91 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Corona Update : एक दिन में 16 हजार के करीब नए मामले, 91 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 हजार 940 नए केस दर्ज होने के बाद

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। रोजाना सामने आ रहे नए मामले के चलते एक्टिव केस का आंकड़ा 91 हजार को पार कर गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड़ पर हैं। वहीं देश में मिले कुल नए मामलों में से 74.08% नए मामले पांच राज्यों से सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 हजार 940 नए केस दर्ज होने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,33,78,224 हो गया है। इसके साथ ही इस दौरान हुई 20 नए मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,24,974 हो गई।
देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.58 फीसदी हो गया है।  पिछले 24 घंटों में कुल 12 हजार 425 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश भर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 27 लाख 61 हजार 481 हो गई है। जबकि नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई।
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस
देश में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए मामले कल की तुलना में 8.1% कम हैं। जिन पांच राज्यों में कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, उनमें 4 हजार 205 मामले महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद केरल में 3 हजार 981 मामले, दिल्ली में 1 हजार 447 मामले, तमिलनाडु में 1 हजार 359 मामले और कर्नाटक में 816 मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।