कोरोना वायरस में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11793 नए केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11793 नए केस दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 12 हज़ार से कम मामले सामने आए है। हालांकि

भारत में कोरोना वायरस (India Coronavirus Update) के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज मामूली राहत दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 12 हज़ार से कम मामले सामने आए है। हालांकि बीते दिनों से सामने आ रहे नए मरीजों के चलते एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 96,700 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 11,793 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड 34 लाख 18 हजार 839 हो गयी है। वहीं इस दौरान 27 अन्य मरीजों की मौत हुई है।

नेपाल ने गोलगप्पे की बिक्री और खाने पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.36 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 9486 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत है।
दी जा चुकी हैं 197.31 करोड़ से अधिक डोज़
देश में मौजूसा समय में एक्टिव केस की संख्या 96,700 है, जो कुल पॉजिटिव मामलों के 0.22 प्रतिशत हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 4,73,717 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.14 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। इसके साथ ही आज सुबह आठ बजे तक 197 करोड़ 31 लाख 43 हजार 196 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 19 लाख 21 हजार 811 टीके लगाए गए हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।