टीएमसी का भाजपा पर तंज- मोदी पर भी छाएंगे काले बादल! जल्द श्रीलंका जैसे हालात का करना पड़ेगा सामना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीएमसी का भाजपा पर तंज- मोदी पर भी छाएंगे काले बादल! जल्द श्रीलंका जैसे हालात का करना पड़ेगा सामना

मोदी पर तंज कसते हुए टीएमसी विधायक इदरीस अली ने कहा कि, यह अन्याय है क्योंकि ममता ने

श्रीलंका में पिछले कई दिनों से आर्थिक संकट चरम पर पहुंच चुका हैं। जिसको लेकर जनता का सरकार के प्रति आक्रोश फूट पड़ा हैं। बीतें दिन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और गोटाया राजपक्षे से इस्तीफा देने के लिए मांग करने लगे । इस संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की तरफ से एक व्यापक बयान दिया गया । इस बयान में औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि हमारे देश के पीएम मोदी को भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जैसे इस वक्त श्रीलंका में बड़े पैमाने पर लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं। 
मोदी का भी हाल श्रीलंका जैसा होगा- टीएमसी
मोदी पर तंज कसते हुए  टीएमसी विधायक इदरीस अली ने कहा कि, यह अन्याय है क्योंकि ममता ने परियोजना शुरू की है और उन्हें केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय और मोदी द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया है. श्रीलंका में जो हुआ उसका सामना पीएम मोदी को करना होगा. वह सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन समारोह के बारे में बात कर रहे थे जहां राज्य सरकार को आमंत्रित नहीं किया गया है।
1657434761 000000
टीएमसी सांसद का भाजपा पर फूटा गुस्सा
मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी नेता का गुस्सा इसलिए फूट पड़ा क्योंकि 11 जुलाई को सियालदह मेट्रो परियोजना के उद्घाटन में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को निमंत्रण नहीं भेजा गया । हालांकि, टीएमसी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह परियोजना राज्य में तब शुरू की गई थी जब बनर्जी रेल मंत्री थी। औऱ जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के पद पर बनी हुई है तो उन्हे इन्हे व्यापक समारोह में निमंत्रण नहीं भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।