अनंत कुमार के निधन पर कर्नाटक में 3 दिन का राजकीय शोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनंत कुमार के निधन पर कर्नाटक में 3 दिन का राजकीय शोक

कुमारस्वामी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, अनंत कुमार को श्रद्धांजलि के तौर पर

बेंगलुरू : कर्नाटक सरकार ने सोमवार तड़के केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर राज्य में तीन दिवसीय शोक घोषित किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘अनंत कुमार को श्रद्धांजलि के तौर पर राज्य में तीन दिवसीय शोक और एक दिवसीय (सोमवार को) राजकीय अवकाश रखा जाएगा, जिन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली।’

कर्नाटक के सभी स्कूल और राज्य के सरकारी कार्यालय सोमवार को बंद रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई के प्रवक्ता एस. शांताराम ने बताया, ‘शहर में केंद्र सरकार के कार्यालय भी बंद रहेंगे।’ शांताराम ने कहा कि 59 वर्षीय कुमार को 21 अक्टूबर को शहर के दक्षिणी उपनगर में स्थित शंकर कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सोमवार तड़के करीब तीन बजे उनका निधन हो गया।

संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक, राजनीतिक चतुराई के लिए विख्यात थे अनंत कुमार

 कुमारस्वामी ने अनंत कुमार को एक जननेता कहा जिन्होंने देश में केंद्रीय मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुमारस्वामी ने बयान में कहा, ‘हमारे परिवारों की राजनीति से परे दोस्ती थी। मैंने एक महान दोस्त खो दिया है।’

उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने भी कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। परमेश्वर ने ट्वीट किया, ‘अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। वह नि:संदेह अपनी पीढ़ी की राजनीतिक प्रतिभाओं में से एक थे- एक तेजतर्रार वक्ता, जिन्होंने ज्ञान, अनुभव और बुद्धि का प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल किया। मैं उनके परिवार और सहकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।