देशभर में दक्षिण अफ्रीका से आए नए वेरिएंट का खतरा,मुंबई सरकार ने भी उठाए सख्त कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देशभर में दक्षिण अफ्रीका से आए नए वेरिएंट का खतरा,मुंबई सरकार ने भी उठाए सख्त कदम

दुनिया भर में कोरोना वाइरस के नए वेरिएंट ने तभाई मचा रखी है। इसी बीच बता दे की

दुनिया भर में कोरोना वाइरस के नए वेरिएंट ने तभाई मचा रखी है। इसी बीच बता दें कि इस वेरिएंट के चलते बहुत से देशों में उड़ानों पर रोक लगाई जा रही है नहीं तो कई इलाकों में क्वारनटीन बेहद ही जरुरी कर दिया गया है। इसी के साथ भारत में भी इस नए वेरिएंट का खतरा जल्द ही मंडरा सकता है। इसी कारण अब भारत सरकार भी काफी हद तक सख्त नज़र आ रही है।
 इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा भारत में भी उड़ानों पर रोक लगाने की नसीहत दी जा रही है। राज्यों द्वारा बचाव के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग भी शुरू हो गई है। दरअसल मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भी कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द सख्त कदम की तैयारी करे जिसे कि भारत में कोरोना से जनता का बचाव संभव हो सके। 
सूत्रों के अनुसार वहीं नए कोरोना वेरिएंट पर मुंबई महानगर पालिका भी सक्रिय हो गई है। बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जो लोग दक्षिण अफ्रीका से आ रहे हैं उन्हें क्वारनटीन किया जाएगा और वायरस पाए जाने के बाद जिनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाएगी। इसी कारण इस मसले पर बीएमसी ने आज शाम 5.30 बजे अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।