पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से मची खलबली, मोहम्मद हफीज ने टीम के खिलाड़ियों को बताया हार का असली गुनाहगार
Girl in a jacket

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से मची खलबली, मोहम्मद हफीज ने टीम के खिलाड़ियों को बताया हार का असली गुनाहगार

पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए पूरी तरह से खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है। हफीज के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपनी गेम के प्रति पूरी तरह से फोकस्ड नहीं थे और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर 4-1 से टी20 सीरीज हारा
  • ऑस्ट्रेलिया में भी 3-0 से टेस्ट सीरीज हारी
  • मोहम्मद हफीज के कार्यकाल में अभी तक सिर्फ एक जीत हुई नसीब Mohammad Hafeez y d

पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में 4-1 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने लगातार शुरूआती चार मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान ने पांचवां टी20 मुकाबला जीतकर खुद को क्लीनस्वीप होने से बचाया। इससे पहले पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी 3-0 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

मोहम्मद हफीज ने हार के लिए खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

मोहम्मद हफीज जब से पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर बने हैं तब से लेकर अब तक यह टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है। हालांकि हफीज ने इस हार के लिए खिलाड़ियों को ही कसूरवार ठहराया है। पाकिस्तान के जियो टीवी के अनुसार मोहम्मद हफीज ने हाल ही में पीसीबी के एक्टिंग चेयरमैन शाह खवर से मुलाकात की थी और वहां उन्हें बताया था कि खिलाड़ी अपने गेम के प्रति पूरी तरह से फोकस्ड ही नहीं थे।
दरअसल पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स अपने देश के बोर्ड से निराश हैं कि विदेशी टी20 लीग के लिए उन्‍हें एनओसी की मंजूरी नहीं मिल रही है। यह मामला इतना बढ़ गया है कि कई खिलाड़ी पीसीबी के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध खत्‍म करने पर विचार कर रहे हैं। मोहम्‍मद हारिस को हाल ही में बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के लिए एनओसी देने से इंकार कर दिया गया था। हद तो तब हो गई जब हारिस बांग्लादेश पहुंच भी गए लेकिन एनओसी ना मिलने के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। हारिस के अलावा जमान खान और फखर जमान को भी एनओसी देने से इंकार कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।