अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में रही तेजी, लेकिन घरेलू स्तर पर नहीं हुई कोई कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में रही तेजी, लेकिन घरेलू स्तर पर नहीं हुई कोई कमी

विश्व में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कल तेजी रही, लेकिन घरेलू स्तर पर

विश्व में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कल तेजी रही, लेकिन घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं की। जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन स्थिर रही। दिवाली के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में पांच रूपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर वैट में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों की कीमतों में और कमी आयी है। हालांकि गैर भारतीय जनता पार्टी शासित 14 राज्यों और केन्द, शासित प्रदेशों में वैट में कमी नहीं की गयी है। 
दिल्ली-एनसीआर में मिली कुछ राहत
दिल्ली  में पैट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली सरकार के वैट कम नहीं करने सेमें इसकी कीमत कल के स्तर पर स्थिर है। राजधानी में दिल्ली में कल पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपये सस्ता हो गया। इस कमी के बाद राजधानी में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी किये जाने से दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 5.91 रुपये सस्ता होकर 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 87.01 रुपये प्रति लीटर पर है।
मुंबई में है सबसे महंगा पैट्रोल 
अब तक भोपाल में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा बिक रहा था लेकिन राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती करने के बाद मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। पटना में पेट्रोल 105.92 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
देश के चार बड़े शहरों में पैट्रोल-डीजल की कीमत
देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास आ चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी 90 रुपये के आसपास है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को कच्चा तेल बढ़त के साथ बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.29 प्रतिशत उठकर 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती है। देश के चार बड़ महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार है। दिल्ली  में पेट्रोल  103.97 रुपये तथा डीजल  86.67 रुपये, मुंबई  में पेट्रोल 109.98 तथा  डीजल  94.14 रुपये,  चेन्नई  में पेट्रोल  101.40 रुपये तथा डीजल 91.43 रुपये और कोलकाता में  पेट्रोल 104.67 रुपये तथा डीजल की कीमत  89.79 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।