मंगलवार को सदन में जमकर हुआ हंगामा , कल गाँधी प्रतिमा के पास विपक्ष दे सकता है धरना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार को सदन में जमकर हुआ हंगामा , कल गाँधी प्रतिमा के पास विपक्ष दे सकता है धरना

शीतकालीन सत्र में पहले विपक्ष चर्चा को लेकर नाराज़ थी लेकिन अब नाराज़गी विपक्ष की 12 सांसदों के

शीतकालीन सत्र में पहले विपक्ष चर्चा को लेकर नाराज़ थी लेकिन अब नाराज़गी विपक्ष की 12 सांसदों के निलंबन को लेकर है। इसी कारण आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को पूरे दिन सदन में हंगामे के बिच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा कहा गया है कि 12 सांसदों को निलंबित करने की आवश्यकता थी इसी कारण 12 सांसदों को निलंबित किया गया क्योंकि उनका लक्ष्य संसद को सही तरीके से चलने न देना था। बता दें कि विपक्ष द्वारा बहुत सी बैठक की गई परन्तू सभापति द्वारा साफ -साफ कहा गया है कि निलंबन को वापिस नहीं लिया जाएगा। 
इसी मतभेद के बिच सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा हैं कि कल यानी बुधवार को गांधी प्रतिमा के समक्ष विपक्ष धरना देगा।सूत्रों के अनुसार सदस्य को माफी मांगनी चाहिए ऐसा सरकार द्वारा कहा जा रहा है।आखिरी में ये देखना होगा कि क्या कल भी सदन में  मंगलवार कि तरह हंगामा होगा या नहीं ? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।