INDIA और CHINA के बीच हुई झड़प, भारतीय सेना ने चीनियों को खदेड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDIA और CHINA के बीच हुई झड़प, भारतीय सेना ने चीनियों को खदेड़ा

भारत और चीन के बीच झड़प हुई है जहाँ सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है 300

भारत और चीन के बीच झड़प हुई है। सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है 300 चीनी सैनिक पूरी तैयारी से आए थे लेकिन भारतीय सेना भी पहले से तैयार थी और भारतीय सेना ने चीनियों को खदेड़ दिया है।   
चीन के सैनिक हुए ज्यादा ज़ख़्मी 
 झड़प में भारत से ज़्यादा चीनी सैनिक ज़ख़्मी हुए हैं।जहाँ चीनी सैनिकों और भारतीय सेना के बीच इस तरह से झड़प होना अब चरचाओं में है। दरअसल तवांग की झड़प पर सूत्रों की मानें तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि 300 चीनी सैनिक पूरी तैयारी से आए थे जिनको भारतीय सेना ने खदेड़ दिया है।   
तवांग के करीब हुई झड़प अब चर्चाओं में 
 झड़प 9 दिसंबर को तवांग के करीब हुई है।  इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीनको करार जवाब दिया है।  सूत्रों के अनुसार, झड़प में चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं।  अक्टूबर 2021 में अरुणाचल प्रदेश के यांगसे में भी दोनों देशों के सैनिकों में विवाद हुआ था।  सेना के उच्चपद सूत्रों ने कहा कि 9 दिसंबर 2022 को, पीएलए के सैनिकों के साथ तवांग सेक्टर में एलएसी के पास झड़प हुई है और भारतीय सैनिकों ने डटकर मुकाबला किया. इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. सूत्रों के अनुसार, 6 सैनिकों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है।  
रक्षा मंत्री ने झड़प को लेकर बुलाई बैठक 
इतना ही नहीं तवांग में चीन के साथ हुई झड़प को लेकर सरकार बेहद गंभीर है जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बैठक के बाद अहम फ़ैसले ले सकते है।आपको बतादें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलायी है बैठक में राजनाथ सिंह के आवास पर चल रही है बैठक में विदेश मंत्री CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत तमाम अधिकारी मौजूद है। अब देखने वाली बात होगी कि बैठक के बाद क्या निर्णय लिया जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।