हार के बाद बंगाल भाजपा में टूट की आशंका, तीन सदस्यों ने दिया समिति से इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार के बाद बंगाल भाजपा में टूट की आशंका, तीन सदस्यों ने दिया समिति से इस्तीफा

बंगाल उपचुनाव में हार के बाद बंगाल भाजपा में टूट की आशंका गहराती जा रही हैं। पार्टी के

बंगाल उपचुनाव में हार के बाद बंगाल भाजपा में टूट की आशंका गहराती जा रही हैं। पार्टी के तीन सदस्यों ने राज्य समिति से इस्तीफा दे दिया हैं। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा ने रविवार को कहा कि पार्टी के पश्चिम बंगाल नेतृत्व को प्रदेश समिति के तीन सदस्यों के इस्तीफे के पीछे के कारणों का विश्लेषण और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। हाजरा ने साथ ही यह सवाल भी किया कि क्या वरिष्ठ नेता निर्णय लेने वाली समिति में अब सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।
विधायक गौरीशंकर घोष ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा 
मुर्शिदाबाद के भाजपा विधायक गौरीशंकर घोष के भाजपा प्रदेश इकाई के महासचिव पद से और राज्य कार्यसमिति के सदस्यों बानी गांगुली और दीपांकर चौधरी के त्यागपत्र के बाद हाजरा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह टिप्पणी की।तीनों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक मुद्दों पर पार्टी द्वारा नीतिगत निर्णय लेते समय उनकी अनदेखी की गई।यह घटनाक्रम राज्य में दो उपचुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की जीत के एक दिन बाद सामने आया है। 
गौरीशंंकर एक अच्छे सगंठनकर्ता व उन्होनें भाजपा का झंडा ऊंचा किया – हाजरा भाजपा नेता 
आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को भारी मतों से हराया, जबकि बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज में माकपा की साइरा शाह हलीम को हराया। हाजरा ने कहा कि गौरीशंकर घोष एक अच्छे संगठनकर्ता हैं, जिन्होंने प्रदेश में भाजपा का झंडा ऊंचा किया।उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, उनके जैसे लोगों की अब प्रदेश समिति का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी क्यों नहीं है? इसका विश्लेषण किया जाना चाहिए।  अपने त्यागपत्र में घोष ने कहा कि भाजपा की राज्य और जिला समितियां संगठनात्मक कमजोरियों को दूर करने में विफल रही हैं, जो हाल के सभी चुनावों में हमारे खराब प्रदर्शन के मुख्य कारण थे।
प्रदेश का नेतृत्व अनुभवहीन नेताओं के हाथ में – भाजपा सांसद सौमित्र खान 
भाजपा सांसद सौमित्र खान ने शनिवार को कहा था कि आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी की हार की आशंका थी, क्योंकि प्रदेश इकाई का नेतृत्व ‘‘किसी भी राजनीतिक परिपक्वता से रहित अनुभवहीन नेताओं’’ के हाथों में है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।