देश में Omicron की वजह से आएगी तीसरी लहर! एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में Omicron की वजह से आएगी तीसरी लहर! एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात

भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरुप ने अपने पैर पसारने तेजी से शुरू कर दिए है और

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए स्वरुप ने अपने पैर पसारने तेजी से शुरू कर दिए है और लगातार इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में इसको लेकर काफी खौफ बना हुआ है। वहीं, देश में इस समय हर दिन कोरोना के नए केस 8 हजार से कम आ रहे हैं, लेकिन जल्द ही ये आंकड़े बढ़ सकते हैं।  
भारत में ओमिक्रॉन तीसरी लहर लाएगा 
नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमिटी ने का आकलन है कि अगले साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है। फरवरी में यह पीक पर होगा। इस कमिटी के प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन तीसरी लहर लाएगा, लेकिन यह दूसरी लहर से हल्की होगी। 
इस बात ने दी थोड़ी राहत, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी 
उन्होंने आगे कहा, ”अगले साल की शुरुआत में तीसरी लहर आ सकती है। देश में बड़े पैमाने पर मौजूद इम्युनिटी की वजह से दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर हल्की रहनी चाहिए। तीसरी लहर निश्चित तौर पर आएगी। साथ ही इस समय हमारे देश में हर दिन करीब 7,500 केस आ रहे हैं, डेल्टा वेरिएंट का स्थान जब ओमिक्रॉन प्रभावी रूप से ले लेगा तो यह संख्या बढ़ेगी।”  

PM मोदी के नारे पर अखिलेश का कटाक्ष, कहा- ‘योगी उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी हैं’

भारत में दूसरी लहर के मुकाबले अधिक दैनिक केस आएंगे 
वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) हैदराबाद के प्रफेसर विद्यासागर ने कहा कि इस बात की संभावना कम है कि भारत में दूसरी लहर के मुकाबले अधिक दैनिक केस आएंगे। उन्होंने कहा, ”इस बात की बेहद कम संभावना है कि तीसरी लहर में दूसरी लहर से अधिक दैनिक केस आएंगे। याद रखिए कि भारत सरकार ने आम भारतीयों (फ्रंट लाइन वर्कर्स को छोड़कर) के टीकाकरण की शुरुआत 1 मई से की थी, जिस समय डेल्टा वेरिएंट आया ही था। इसलिए डेल्टा वेरिएंट ने उस आबादी पर हमला किया, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर सभी वैक्सीन से वंचित थे।” 
बहुत कम लोग ऐसे बचे हैं जो डेल्टा वायरस के संपर्क में नहीं आए 
विद्यासागर ने आगे कहा कि सीरो सर्वे के मुताबिक, बहुत कम लोग ऐसे बचे हैं जो डेल्टा वायरस के संपर्क में नहीं आए। उन्होंने कहा, ”अब हमारा सीरो-प्रीवलेंस 75 से 80 फीसदी है, 85 फीसदी व्यस्कों को टीकों की पहली खुराक मिल चुकी है, 55 फीसदी को दोनों टीके लग चुके हैं। तो तीसरी लहर में दैनिक मामले दूसरी लहर के समान नहीं दिखेंगे। हमने उस अनुभव के आधार पर अपनी क्षमता का निर्माण भी किया है, इसलिए हमें कठिनाई नहीं होनी चाहिए।” 
पिछले 24 घंटे में 289 नए मरीजों ने गंवाई जान 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 289 नए मरीजों के जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है। 
मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,850 मामलों की कमी दर्ज की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।