केंद्र सरकार ने बुधवार को नौसेना के लिए पांच फ्लीट सपोर्ट शिप के निर्माण की 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजना को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी। सरकारी सूत्रों ने बताया, पांचों फ्लीट सपोर्ट शिप का निर्माण विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) में किया जाएगा। ये शिप युद्धपोतों को ईंधन, भोजन और गोला-बारूद मुहैया कराने में मदद करेंगे।
आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को मिलेगा बढ़ावा
इस परियोजना से लंबी अवधि के लिए हजारों नई नौकरियां सृजित होने और इससे जुड़े उद्योगों की क्षमताओं को बढ़ावा मिलने की संभावना है। योजना के अनुसार, एचएसएल द्वारा लगभग आठ वर्षों में सभी जहाजों की आपूर्ति किए जाने की उम्मीद है।देश में इन पोतों के निर्माण से भारतीय नौसेना के आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा। इन्हें निजी क्षेत्र के कई छोटे एवं मध्यम उद्यमों के सहयोग से बनाया जाएगा।
वजन प्रत्येक पोत का होगा लगभग 45,000 टन
प्रत्येक पोत का वजन लगभग 45,000 टन होगा। पांचों फ्लीट सपोर्ट शिप के निर्माण के लिए भारतीय नौसेना ने एचएसएल को नामित किया था।फ्लीट सपोर्ट शिप आपरेशन के दौरान हर समय नौसेना के विभिन्न बेड़ों के युद्धपोतों की लगातार आपरेशनल तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ईंधन, भोजन, गोला-बारूद और अतिरिक्त कल-पुर्जे प्रदान करेंगे।