सीमा हैदर पर खत्म नहीं हुआ सवालों का सिलसिला, पूछताछ के लिए फिर ले गई ATS - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीमा हैदर पर खत्म नहीं हुआ सवालों का सिलसिला, पूछताछ के लिए फिर ले गई ATS

इस समय सीमा हैदर का मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें पाकिस्तान से चार बच्चों

इस समय सीमा हैदर का मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें  पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर पर सवाल अभी खत्म नहीं हुए हैं।बता दें यूपी एटीएस एक बार फिर सीमा हैदर और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई है। इससे पहले सोमवार को भी दोनों से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। कई सवालों के जवाब पूछने के बाद एटीएस ने उन्हें देर रात घर जाने दिया था। 
एटीएस ने पूछे सीमा से कई सवाल 
आपको बता दें नोएडा सेक्टर 94 के कमांड सेक्टर में सोमवार को तीनों को पहले अलग-अलग और फिर आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि एटीएस ने उससे तोड़े गए सीम और वीसीआर कैसेट के बारे में पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, एटीएस ने सीमा से यह भी पूछा कि क्या उसका भाई पाकिस्तान सेना में है? क्या उसके चाचा या अन्य रिश्तेदार भी पाकिस्तानी सेना का हिस्सा हैं। सीमा के पास चार फोन क्यों थे, उसने पाकिस्तानी सिम को क्यों तोड़ा, वह भारत में कैसे दाखिल हुई, कराची से नोएडा तक आने में उसकी किस-किसने मदद की। ऐसे कई सवाल सीमा से किए गए हैं।
 सीमा हैदर ने खुद को बताया कम पढ़ा-लिखा  
खुद को बहुत कम पढ़ी-लिखी बताने वाली सीमा हैदर आखिर अंग्रेजी से कंप्यूटर और गेमिंग तक की अच्छी जानकारी कैसे रखती है? वह एकदम शुद्ध हिंदी में कैसे बात करती है? तीन देशों की सरहद पार करके कैसे भारत आने की हिम्मत जुटा पाई? इन बातों को लेकर पहले से कई एक्सपर्ट आशंका जाहिर कर रहे थे। कई एक्सपर्ट आशंका जाहिर कर चुके हैं कि सीमा हैदर आईएसआई की जासूस हो सकती है। 
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सीमा हैदर इस साल मार्च में नेपाल आई थी जहां सचिन भी पहुंचा था। नेपाल में दोनों एक सप्ताह तक साथ रहे थे। इसके बाद दोनों अपने-अपने मुल्क लौट गए। मई में सीमा अपने चारों बच्चों के साथ दुबई और नेपाल होते हुए भारत आई। इसके बाद वह नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी के साथ छिपकर रह रही थी। पिछले दिनों पुलिस को इसकी भनक लगी तो दोनों फरार हो गए। उन्हें हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। पांच दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी। सीमा तब से ही मीडिया चैनल्स पर अपनी प्रेम कहानी सुनाते हुए दावा कर रही है कि वह सचिन का प्यार पाने के लिए हिन्दुस्तान आई है और अब हिंदू बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।