भारत की संत परंपरा हमेशा ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के लिए खड़ी हुई : प्रधानमंत्री मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत की संत परंपरा हमेशा ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के लिए खड़ी हुई : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत की संत परंपरा हमेशा ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत की संत परंपरा हमेशा ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के लिए खड़ी हुई है और रामकृष्ण मिशन की स्थापना उसी से जुड़ी है। रामकृष्ण मिशन के पूर्व प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी जंयती समारोह के अवसर पर जारी वीडियो संदेश में मोदी ने रेखांकित किया कि मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानंद ने भारत को महान बनाने के लिए अपना जीवन व्यतीत किया।
रामकृष्ण मिशन की स्थापना भी ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के विचार से जुड़ी
रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने और किस कारण से की थी? - Quora
उन्होंने कहा कि उनका (स्वामी विवेकानंद) प्रभाव पूरे देश में देखा गया और उन्होंने अपनी यात्राओं से गुलामी के दौर में राष्ट्रीय चेतना को जगाया तथा नया विश्वास पैदा किया। मोदी ने कहा कि इसी परंपरा को स्वामी आत्मस्थानंद ने अपने पूरे जीवन में आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में मोदी के हवाले से कहा गया, ‘‘चाहे सैकड़ों साल पहले आदि शंकराचार्य रहे हों या आधुनिक काल के स्वामी विवेकानंद, भारत की संत परंपरा हमेशा ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के लिए खड़ी हुई है। रामकृष्ण मिशन की स्थापना भी ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के विचार से जुड़ी है।’’
मेरा सौभाग्य रहा की वह उनके निधन तक संपर्क रहे – पीएम मोदी
आत्मस्थानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके साथ बिताए समय को याद किया और कहा कि यह उनका सौभाग्य रहा कि वह उनके निधन तक उनके संपर्क में रहे।प्रधानमंत्री ने उनके मिशन को आम जनता तक ले जाने के लिए फोटो बायोग्राफी और वृत्तचित्र जारी किए जाने पर खुशी जताई।
पीएम मोदी ने देश के एकीकरण को भी रेखांकित किया 
Swami Atmasthananda - Alchetron, The Free Social Encyclopedia
उन्होंने रेखांकित किया कि आत्मस्थानंद को दीक्षा स्वामी विजनानंद से मिली जो रामकृष्ण परमहंस की परंपरा के थे। मोदी ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस की जागृत अवस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा स्पष्ट तौर पर उनमें दिखाई देती थी।मोदी ने देश में एकीककरण की परंपरा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘संन्यास’ का अभिप्राय है स्वयं से ऊपर उठकर समाज के लिए कार्य करना और समाज के लिए जीना।
विवेकानंद ने आधुनिक परंपरा दिया आत्मस्थानंद ने इसको  जिया व लागू किया 
प्रधानमंत्री ने कहा कि विवकेकानंद ने संन्यास की महान परंपरा को आधुनिक रूप दिया और आत्मस्थानंद ने इस परंपरा को जिया तथा अपने जीवन में लागू किया। मोदी ने रेखांकित किया कि भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल और बांग्लादेश में भी बृहद पैमाने पर बेलुर मठ और रामकृष्ण मिशन द्वारा राहत और बचाव कार्य किए गए। 
मां काली की चेतना में सबकुछ व्याप्त हैं जो बंगाल की पूजा में दिखती हैं 
Kali Puja Kolkata Calcutta West Bengal India | Kali puja, Mother kali, Kali  mata
उन्होंने कहा कि वह गरीबों की सेवा और ज्ञान के प्रसार के बारे में सोचते थे और इसके लिए किए जाने वाले कार्य को पूजा की तरह मानते थे।मोदी ने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि रामकृष्ण मिशन के संत राष्ट्रीय एकता के वाहक हैं और जब वह विदेश जाते थे तो भारतीयता का प्रतिनिधित्व करते थे।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस एक संत थे जिनका देवी काली को लेकर स्पष्ट विचार था और उन्होंने अपना सबकुछ उनके चरणों में समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि मां की चेतना से सबकुछ व्याप्त है और यह चेतना बंगाल में मां काली की पूजा में दिखती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।