विपक्ष केंद्र कि मोदी सरकार पर रोजाना किसी न किसी मुद्दे पर आरोप लगाता रहता है। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट और ‘चीन के कब्जे’ की वजह केंद्र सरकार की विफलता है।
सबकी जड़ एक ही है- मोदी सरकार का अहंकार
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट, चीन के क़ब्ज़े – सबकी जड़ एक ही है- मोदी सरकार का अहंकार, मित्र-प्रेम व विफलता।’’राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने के साथ ही, हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं- जन के मन की बात सुन रहे हैं।’’
महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट, चीन के क़ब्ज़े- सबकी जड़ एक ही है-
मोदी सरकार का अहंकार, मित्र-प्रेम व विफलता।अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने के साथ ही, हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं-
जन के मन की बात सुन रहे हैं।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021
राहुल गांधी ने कल किया था ये वादा
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया था कि प्रश्नकाल के लिए उनकी ओर से किसानों से जुड़े मुद्दों पर भेजे गए एक अतारांकित प्रश्न के तहत पूछे गए दो सवालों को हटा दिया गया।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कृषि-अन्याय पर मैंने संसद में सवाल किए- क्या शहीद किसानों को मुआवज़ा मिलेगा? क्या सरकार एमएसपी पर विचार कर रही है? कोविड से किसानी पर क्या असर पड़ा?’’केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य ने दावा किया, ‘‘पहले दो सवाल वे खा गए और तीसरे का ये जवाब दिया है- ‘महामारी में किसानी सुचारु रूप से चलती रही!’’ क्या मज़ाक़ है?