एयर इंडिया के पायलट कैप्टन अरविंद कथपालिया को कथित रूप से प्री-फ्लाइट एल्कोहल टेस्ट में विफल होने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उनके लाइसेंस के विशेषाधिकारों को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, रविवार को अरविंद कथपालिया एअर इंडिया की उड़ान पर दिल्ली से लंदन जाने के लिए तैयार थे।
लेकिन जब उनका प्री-फ्लाइट ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटीव आया तो जिसके बाद उड़ान प्रतिबंधित कर दूसरे पायलट को विमान उड़ाने के लिए बुलाना पड़ा। कैप्टन कठपलिया को करीब दो साल पहले भी इसी वजह से तीन महीने के लिए उड़ान से वंचित किया गया था। रविवार को भी को कैप्टन अरविंद कठपलिया को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटव पाया गया।
तमिलनाडु: त्रिची में दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल बच्चे
वे एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन फ्लाइट (एआइ-111) उड़ाने जा रहे थे। लेकिन टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद दूसरे पायलट को उनकी जगह बुलाया गया जिससे उड़ान में 55 मिनट का विलंब हुआ और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते हैं कि पहले प्री-फ्लाइट एल्कोहल टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद कठपलिया का दूसरा टेस्ट किया गया। लेकिन उसमें भी वही परिणाम आया।
इससे पहले 19 जनवरी, 2017 को उन्हें दिल्ली-बंगलूर उड़ान से पूर्व ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। परिणामस्वरूप उनका कामर्शियल पायलट लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। उस समय ब्लड सेंपल न देने तथा जांच में बाधा पैदा करने के कारण उनके विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज की गई थी। खास बात यह है कि कैप्टन कठपलिया एयर इंडिया बोर्ड के सदस्य (निदेशक-आपरेशंस) भी हैं।