उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम को लेकर विपक्ष जल्द खोलेगा अपने पत्ते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम को लेकर विपक्ष जल्द खोलेगा अपने पत्ते

विपक्षी दलों के नेता छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन

विपक्षी दलों के नेता छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन के वास्ते रविवार को दिल्ली में बैठक करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल का गणित सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में मान जा रहा है।
राकांपा प्रमुख शरद  पवार के घर होगीं विपक्षी दलों की बैठक
country be united to see not even one inch of land is lost says sharad pawar  mtj | हमें एकजुट होना होगा, अपने देश की एक इंच जमीन पर किसी को कब्जा
बैठक अपराह्न तीन बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी, जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा) सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेंगे।
 दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों ने राजग द्वारा द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का ऐलान किए जाने से पहले ही यशवंत सिन्हा को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इससे शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सहित कई गैर-भाजपा दलों ने बाद में सिन्हा के बजाय मुर्मू के समर्थन की घोषणा की थी।
राजस्थान व हरियाणा चुनाव को प्रभावित करेंगा जगदीप धनखड़ का नाम 
Jagdeep Dhankhar Nda Vice President Candidate Announced After Bjp  Headquarters Delhi Parliamentary Board Meeting Latest News Update - Vice  President Candidate: जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार ...
राजग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। रविवार शाम उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी।राजस्थान के जाट नेता धनखड़ राजस्थान और हरियाणा में चुनावी गणित को प्रभावित कर सकते हैं, जहां क्रमश: 2023 और 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।