ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरूष विवादों मे घिरती जा रही हैं। आदिपुरूष फिल्म पर लोग हिंदु भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं, फिल्म का टीजर लांच होने के बाद से ही दक्षिणपंथी संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए विरोध करने वाले लोगों ने अदालत में दस्तक दे दी हैं।
दिल्ली की एक अदालत में फिल्म पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई हैं, याचिका में फिल्म निर्माताओं पर रावण को गलत क्रिया में दिखाने का आरोप लगाया हैं। फिल्म में जिस तरह से भगवान राम और रावण का चित्रण किया है, वह दर्शकों को पच नहीं रहा है
रामायण का इस्लामी करण करने का आरोप
फिल्म में रावण को रोल को लेकर ज्यादा बखेड़ा हो रहा हैं। आदिपुरूष फिल्म में रावण की भूमिक विवादित अभिनेता सैफ अली खान ने निभाई हैं। फिल्म रावण को स्पाईस बालों की कंटिग के साथ दिखाया गया हैं , जो परस्पर रावण की भूमिका को लेकर सवाल खड़ी कर ही हैं , इसी हनुमान के रोल में भगवान हनुमान को बिना मूंछ के दिखाया गया हैं, जो पूरी तरह इस्लामिक प्रक्रिया में विराजमान हैं। इसलिए लोग फिल्म को रामायण का इस्लामीकरण करना बता रहै हैं।
दिल्ली की एक अदालत में फिल्म पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई हैं, याचिका में फिल्म निर्माताओं पर रावण को गलत क्रिया में दिखाने का आरोप लगाया हैं। फिल्म में जिस तरह से भगवान राम और रावण का चित्रण किया है, वह दर्शकों को पच नहीं रहा है
रामायण का इस्लामी करण करने का आरोप
फिल्म में रावण को रोल को लेकर ज्यादा बखेड़ा हो रहा हैं। आदिपुरूष फिल्म में रावण की भूमिक विवादित अभिनेता सैफ अली खान ने निभाई हैं। फिल्म रावण को स्पाईस बालों की कंटिग के साथ दिखाया गया हैं , जो परस्पर रावण की भूमिका को लेकर सवाल खड़ी कर ही हैं , इसी हनुमान के रोल में भगवान हनुमान को बिना मूंछ के दिखाया गया हैं, जो पूरी तरह इस्लामिक प्रक्रिया में विराजमान हैं। इसलिए लोग फिल्म को रामायण का इस्लामीकरण करना बता रहै हैं।
टीजर लांच होने के बाद से ही कई संगठनों ने हनुमान को ऐसी भूमिका में दिखाए जाने का कड़ा विरोध किया था। हनुमान का चित्रण दाढ़ी के साथ बिना मूंछ के किया गया है और उनका वस्त्र चमड़े का है, जिसकी आलोचना की जा रही है। हिंदू देवों का असामान्य चित्रण करते हुए भगवान राम को मूंछ के साथ प्रदर्शित किया गया है।
आपको बता दे की आदिपुरूष फिल्म में कई ऐसे दृशय दिखाए गए हैं , जो रामायण प्रक्रिया के उलट हैं , जिसके विवाद बढ़ने की आशंका प्रबल होती जा रही हैं । कई दक्षिणपंथी संगठन फिल्म के खिलाफ रोष उत्पन्न कर चुके हैं । लेकिन विरोध के बावजूद निर्देशक ओम राउत ने फिल्म मे बदलाव करने के लिए हां कर दी थी । इसके बावजूद फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए विरोध करने वाले लोगों ने इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी हैं ।