मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि एक खूखार आतंकवादी वाधवा सिंह उर्फ जिसे चाचा इंडिया मोस्ट वांटेड के नाम से भी पुकारा जाता है वह अब हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर काम कर रहा हैं। इससे भारतीए एजेंसियों पर एक प्रश्न चिंह ला खड़ा कर दिया हैं। क्योंकि इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता काफी हद तक बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस मशूहर सिंगर मूसेवाला के केस में संदिग्ध आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के साथ ही महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले और फिलहाल पाकिस्तान में आईएसआई की शरण मे बैठे बब्बर ख़ालसा आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं
ISI ने खूखार आतंकवादी हरविंदर सिहं को दि थी जिम्मेदारी
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक , हरविंदर सिंह भागकर पाकिस्तान चला गया था। क्योंकि ये वह दौर था, जब पाकिस्तान में बब्बर ख़ालसा का पूरा काम वाधवा सिंह संभालता था, जिसे ISI में सब चाचा के नाम से जानते हैं। इसी दौर में चाचा वाधवा सिंह और ISI के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। इसलिए ISI ने चाचा वाधवा सिंह को पूरी तरह साइड लाइन कर दिया था. अब इसकी जिम्मेदारी हरविंदर सिंह रिंदा को दी गई हैं। क्योंकि चाचा वाधवा सिंह के बजाय रिंदा का नान्देड़ से लेकर पंजाब तक बहुत ज़बरदस्त नेटवर्क था।
हरविंद सिंह रिंदा के शूटरों ने किया होगा यह कांड
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के केस में एजेंसियों को शक है कि यह कांड हरविंद सिंह रिंदा के शाप शूटरों ने किया हैं। दरअसल, यही शूटर पंजाब इंटेलिजेंस हेट क्वार्टर पर भी हमले में शामिल हो सकते हैं। महाराष्ट्र पुलिस इस कांड से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को अभी भी नजर बनाई रखी हुई हैं।