इंदौर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के प्रधानमंत्री श्रीनरेंद मोदी पर दिए कथित विवादित बयान की निंदा करते हुये कहा कि क्या पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शशि थरूर से इस्तीफा लेंगे। संबित पात्रा ने आज यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुये कहा कि राहुल गांधी आज उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी के बड़ नेता शशि थरूर भगवान महादेव पर भी विवादित बयान देकर देशवासियों की भावनाएं आहत कर रहे हैं।
संबित पात्रा ने कहा गांधी से थरूर का इस्तीफा लिये जाने की मांग की। कई खबरों के मुताबिक थरूर ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से तुलना की थी। संबित पात्रा ने यहां अनुसूचित जाति जनजाति (एससीएसटी एक्ट) अधिनियम पर सरकार के रुख के प्रश्न पर कहा कि भाजपा का ध्येय सूत्र‘सबका साथ सबका विकास’है।
राफेल पर विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे आरोपों के प्रश्न पर संबित पात्रा ने सफाई देते हुये कहा कि यदि विपक्ष के पास पर्याप्त सबूत हैं तो वह न्यायालय जाये। कांग्रेस द्वारा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित कर इस मामले की जांच कराए जाने के प्रश्न का संबित पात्रा ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के प्रश्न पर कहा कि पहले भी केंद, और राज्य सरकारों ने करों में कटौती कर जनता को राहत दी है। ये एक संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नही होनी चाहिए।