संसद के मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संसद के मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को

केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलने वाला है। संसद का मानसून सत्र, 2023 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा।

विपक्ष दल केंद्र सरकार को घेरने के लिए तैयार

सभी दलों से मानसून सत्र के दौरान विधायी व्यवसाय और अन्य विषयों पर उत्पादक चर्चा में योगदान देने का आग्रह करें। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पहले ट्वीट किया था, उन्होंने कहा कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं सभी दलों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कार्यों में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र पुरानी इमारत में शुरू होगा। विपक्षी दल भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस रहे हैं। 
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
साल के अंत में पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर मानसून सत्र में जबरदस्त हंगामा हो सकता है। समान नागरिक संहिता, दिल्ली सरकार से जुड़े अध्यादेश, महंगाई, मणिपुर हिंसा से लेकर एलएसी पर चीनी अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावार होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।