CBI ने लंदन कोर्ट में दिया वीडियो, जेल में Vijay Mallya को मिलेंगी ये सुविधाएं ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CBI ने लंदन कोर्ट में दिया वीडियो, जेल में Vijay Mallya को मिलेंगी ये सुविधाएं !

भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर ब्रिटेन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से

भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर ब्रिटेन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण को लेकर कोशिशें तेज़ हो गई हैं। पिछले दिनों लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सीबीआई को कहा था कि वो भारत की उस जेल का वीडियो दें जहां माल्या को रखा जाएगा, जिसके बाद सीबीआई ने आर्थर रोड जेल का वीडियो कोर्ट को सौंप दिया है।

विडियों में साफ दिखाया गया है कि बैरक नंबर 12 में पर्याप्त प्रकाश है। यह इतनी बड़ी है कि माल्या इसमें टहल भी सकते हैं। बैरक में नहाने की जगह, एक पर्सनल टॉइलट और एक टेलिविजन सेट है। कोर्ट को बताया गया कि माल्या को वहां साफ बिस्तर, कंबल और तकिया भी दिया जाएगा।

इस विडियो डॉक्युमेंट्री में दिखाया गया है कि बैरक की खिड़कियों में सलाखें हैं और यह ईस्ट फेसिंग है। इसकी वजह से कॉरिडोर से होकर इसमें प्राकृतिक रौशनी और हवा आती है।

भारत आने और कानून का सामना करने को तैयार है विजय माल्या ? 

एक अधिकारी ने बताया कि माल्या को इनके अलावा दूसरे कैदियों की तरह लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जाएगी। विडियो के द्वारा कोर्ट को बताया गया कि बैरक नंबर 12 का कंपाउंड अलग है और इसमें 6 लोगों को रखने की क्षमता है।

गौरतलब है कि माल्या ने प्रत्यर्पण के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों को कोर्ट में चुनौती दी है। माल्या का कहना है कि भारतीय जेलों की हालत बहुत खराब है। जिसके बाद भारत सरकार ने मुंबई की आर्थर जेल की तस्वीरें पेश कीं थी। बता दें कि माल्या बीते साल अप्रैल से जमानत पर चल रहे हैं। उन पर 9 हजार करोड़ रुपए के धन शोधन के आरोप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।