भारत के मशहूर स्टैंड-अप-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू ने अपनी आखरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव के परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है। उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया की, मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार वालों ने फोन करके उनके गुजर जाने की सूचना दी। वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे।’’ अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया।
फिटनेस के लेकर जागरुक थे राजू श्रीवास्तव
आपको बता दे 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें तत्काल दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे और अपनी फिटनेस के प्रति जागरुक भी थे ।
राजू श्रीवास्तव के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने शोक जताया।
सफलता के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव रखा गया था । राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू को 2005 में कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में नजर आए थे। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे। सफलता के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजू श्रीवास्तव ने 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।