अहमदाबाद से दिल्ली आ रही Akasa Airlines के साथ हादसा बाल-बाल होते बचा, फ्लाइट से टकराया पक्षी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अहमदाबाद से दिल्ली आ रही Akasa Airlines के साथ हादसा बाल-बाल होते बचा, फ्लाइट से टकराया पक्षी

यह विमान अहमदाबाद से दिल्ली आ रहा था। लैंडिंग के वक्त जब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर

भाईदोज के दिन  एयरलाइंस के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया । दरअसल, अहमदाबाद से दिल्ली आ रही आकासा एयरलाइंस गुरूरवार को हादसे का शिकार होते बच गई। यह विमान जब आसमान में था तबी एक पक्षी अचानक एयरलाइंस से टकरा गया । इस टक्कर के बाद पाइलेट ने आपतकाली लैंडिग करने का निर्णय लिया औऱ दिल्ली एयरपोर्ट में एयरलाइंस को लैंड किया । फिर इसके बाद विमान की जांच की गई तो विमान में कुछ पार्ट डैमेज मिले थे।  
akasa airlines flight coming from ahmedabad to delhi collides with bird |  Akasa Air: दिल्ली आ रही विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा | Patrika News
अहमदाबाद से दिल्ली जा रही एयरलाइंस के साथ पक्षी की टक्कर
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह विमान अहदाबाद से दिल्ली की ओर जा रहा था । जिस समय लैंडिंग कराया गया तब इसकी उंचाई 1900 फीट थी उसी दौरान एक पक्षी कथित तौर से फ्लाइट से टकरा गया और आपातकाली लैंडिंग करने का निर्णय लिया गया । वहीं, विमान को परखा गया तो कुछ पार्टस पूरी तरह से टूट चुके थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।