NDA की बैठक हो या फिर कई अन्य मीटिंग आपने पीएम मोदी और चिराग पासवान को हमेशा साथ तो ज़रूर ही देखा होगा. कभी चिराग पासवान का पीएम मोदी के पैर छूते हुए तो कभी उनके साथ बाते करते हुए. बता दें की इस बार NDA की हुई बैठक में पीएम मोदी का चिराग पासवान को गले लगाना काफी चर्चा में बना हुआ है. इस बात की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस बात की इतनी चर्चा होने पर चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में बताया है की वो पीएम मोदी के हनुमान क्यों कहलाते है?
चिराग पासवान ने बताई दिल की बात
चिराग पासवान ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके साथ रिश्ता काफी गहरा है, उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री उनके साथ तब खड़े थे जब वो काफी बुरे दौर से गुज़र रहे थे. उन्होंने आगे कहा की जब उनके पिता अस्पताल में थे तब पीएम मोदी उन्हें व्यक्तिगत तौर पर दिन में 2-2 बार कॉल किया करते थे, और हालत का जायज़ा लिया करते थे. साथ ही वो सिर्फ उनसे हालचाल ही नहीं पूछा करते थे बल्कि डॉक्टर क्या सुझाव दे रहा है ये भी बताया करते थे. वो कहते हैं की एक व्यक्ति जो परिवार के तौर पर मेरे साथ खड़ा रहा तो क्या में सिर्फ चुनावी लाभ के लिए उनका विरोध करने लगता?
व्यक्तिगत तौर पर नहीं है दूरिया-चिराग पासवान
चिराग पासवान ने आगे कहा कि एक ही समय पर मेरे साथ तीन-तीन घटनाएं हुई. “जिसमे पहले मेरे पिता का निधन हुआ, फिर मैं गठबंधन से बाहर हो आगया और फिर उसी समय बिहार चुनाव थे, तो क्या में उस व्यक्ति विरोध में बोल सकता था, जिसने मेरा साथ दिया”. उन्होंने आगे कहा की ये उनके “संस्कार में ही नहीं था. उन्होंने हमेशा मर्यादा रखी है.” जिसमे उन्होंने आगे कहते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया की भले ही राजनितिक तौर पर दूरियां रही हो लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कभी नहीं रही.