कांग्रेस को जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है, क्योंकि चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी रह गए है। पार्टी किसे उम्मीदार बनाएगी इसे लेकर काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब सोनिया गांधी ने साफ कर दिया की पार्टी किसी को उम्मीदवार नहीं बनाने वाली है, जिसे चुनाव लड़ना है। वो खुद चुनाव लड़ सकता है।
वही, अब सोनिया गांधी के इस ऐलान के बाद उम्मीदवारों को लेकर स्थिति साफ हो रही है। क्योंकि कहा जा रहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते है। इसके लिए उन्होंने बीते दिन अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। खबरों की माने तो थरूर ने सोनिया से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा के बारे में बताया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी दिया बयान
हालांकि, सोनिया गांधी साफ कर चुकी है की वो किसी को अपना विशेष समर्थन नहीं देंगी। तिरुवनंतपुरम सांसद थरूर हमेशा से अध्यक्ष पद के चुनाव में पारदर्शिता को लेकर भी मुखर रहे हैं। बता दें, ना सिर्फ थरूर बल्कि गांधी परिवार के करीबी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी चुनाव के रेस में सबसे आगे है, लेकिन वो चाहते है कि राहुल अध्यक्ष बने। जबकि राहुल ने अभी तक इसपर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।
इस बारे में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी साफ कहा, ‘ जिसे चुनाव लड़ना है, वो लड़ सकता है। कोई पाबंदी नहीं है। किसी को चुनाव लड़ने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।’