रोहिंग्याओं को लेकर देश में इस वक्त बवाल मचा हुआ है। बवाल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस ट्वीट से शुरू हुआ है जिसमें दिल्ली में कैम्प में रह रहे रोहिंग्याओं को निकालकर फ्लैट में शिफ्ट करने की बात कही गयी। इस विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार के भीतर असमंजस की स्थिति राष्ट्र के लिए कलंक है।
शशि थरूर ने दिल्ली में मौजूद रोहिंग्या शरणार्थियों से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार में असमंजस की स्थिति उस राष्ट्र के लिए कलंक है जिसने संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी एजेंसी की कार्यकारी समिति में सेवाएं दी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मानव सेवा की गौरवान्वित करने वाली परंपरा रही है जिसमें शरणार्थियों का स्वागत किया जाता है और उन्हें स्वीकारा जाता है। बीजेपी, कृपया भारतीय सभ्यता के साथ विश्वासघात मत करो।’’
This confusion in the Union Govt is a disgrace to a nation that has served on the Executive Committee of the @UN agency @Refugees: https://t.co/IuyV0XJ0s1
We have a proud humanitarian tradition of welcoming& embracing refugees for millennia. BJP, pls don’t betray Indian civilizn.— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 18, 2022
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा था कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बाहरी दिल्ली में स्थित बक्करवाला के अपार्टमेंट में भेजा जाएगा और उन्हें मूलभूत सुविधाएं तथा पुलिस सुरक्षा भी मुहैया की जाएगी। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
तो वहीं, गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अवैध विदेशी रोहिंग्याओं के संबंध में मीडिया के कुछ वर्गों में आये समाचार के संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बक्करवाला में रोहिंग्या मुसलमानों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट प्रदान करने का कोई निर्देश नहीं दिया है। साथ ही, अरविंद केजरीवाल सरकार से अवैध विदेशियों को उनके मौजूदा स्थान पर ही रखा जाना सुनिश्चित करने को कहा जाता है।’’