थरूर को नहीं मिला G-23 के नेताओं का भी समर्थन, मनीष तिवारी ने की खड़गे की तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थरूर को नहीं मिला G-23 के नेताओं का भी समर्थन, मनीष तिवारी ने की खड़गे की तारीफ

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दोनों नेता लगातार कई राज्यों में जाकर पार्टी डेलीगेट्स से वोट मांग रहे है। इस बीच कुछ नेता ऐसे भी है, जो खुलकर खड़गे को समर्थन दे रहे है। इन्ही लोगों में मनीष तिवारी का भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपने जी-23 के साथी सदस्य शशि थरूर को सपोर्ट ना करते हुए खड़गे की जमकर तारीफ़ की है।
मनीष तिवारी ने खड़गे को बताया अनुभवी नेता  
दरअसल, मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की बागडोर ऐसे हाथों में जानी चाहिए, जो पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्थिरता प्रदान कर सके। तिवारी पहले भी कई बार खड़गे का समर्थन कर चुके है। यहां तक की आज गहलोत ने भी एक वीडियो शेयर कर खड़गे की तारीफ़ की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘मल्लिकार्जुन खड़गे साहब पार्टी के बहुत ही अनुभवि व्यक्तित्व के धनी हैं। जो व्यक्ति लगातार 9 चुनाव विधानसभा के और 2 चुनाव लोकसभा के जीते हों, आज राज्यसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष हैं। आप सोच सकते हैं कि 50 साल से अधिक का अनुभव आज जिंदगी में हो गया…।’ 
1665737113 screenshot 3
भारी मतों से कामयाब होंगे खड़गे : गहलोत 
वही, गहलोत ने आगे लिखा – ‘मैं उम्मीद करता हूं जो भी डेलीगेट हैं वो भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे को कामयाब करेंगे।कामयाब होने के बाद में वो हम सबका मार्गदर्शन करेंगे व कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी‌।यह मेरी सोच है, मेरी शुभकामनाएं है खड़गे साहब भारी मतों से कामयाब हों।’
दोनों उम्मीदवारों को गांधी परिवार का आशीर्वाद : थरूर 
हम आपको बता दें, भले ही कोई भी नेता खड़गे को सपोर्ट करे, लेकिन थरूर ये बात पहले साफ कर चुके है कि उन्हें और खड़गे को समान रूप से गांधी परिवार का समर्थन मिला है।  इस बारे में बात करते हुए शशि थरूर ने कहा,’ जब मैंने गांधी परिवार से मुलाकात करके चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की थी। तब गांधी परिवार द्वारा मुझे आश्वस्त कराया गया था कि दोनों प्रतिद्वंदी को समान रूप से सहयोग मिलेगा। मुझे और खड़गे जी दोनों को गांधी परिवार का आशीर्वाद मिल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।