तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने एच डी देवेगौड़ा से की मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने एच डी देवेगौड़ा से की मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को यहां जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच डी देवेगौड़ा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को यहां जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच डी देवेगौड़ा से उनके आवास पर मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैदराबाद यात्रा से कुछ घंटे पहले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  राव, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें वर्षोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैदराबाद यात्रा से कुछ घंटे पहले बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। गौड़ा के पद्मनाभनगर स्थित आवास पर बैठक के दौरान गौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पोते निखिल कुमारस्वामी भी मौजूद थे।
चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की
जानकारी के मुताबिक गौड़ा ने ट्वीट किया ‘‘तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की। हमने राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। यह एक स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण बैठक थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।