INDIA गठबंधन पर निशाना साध, अनुराग ठाकुर बोले- 'सनातन था, सनातन है; सनातन रहेगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDIA गठबंधन पर निशाना साध, अनुराग ठाकुर बोले- ‘सनातन था, सनातन है; सनातन रहेगा’

उदयनिधि स्टालिन के बायन के बाद देश में इसे लेकर राजनिति गर्मा गई है। जहां देश की कई

उदयनिधि स्टालिन के बायन के बाद देश में इसे लेकर राजनिति गर्मा गई है। जहां देश की कई बड़ी पार्टियों के नेता उदयनिधि स्टालिन बयान पर जमकर बरशे हैं। वहीं सनातन धर्म टिप्पणी पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि  सनातन धर्म मलेरिया डेंगू की तरह है जिसे मिटाना जरूरी है। वहीं,  उदयनिधि स्टालिन अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने कहा है को वो किसी से भी डरने वाले नहीं है।
अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना 
सोमवार को भाजपा ने इस मामले पर उदयनिधि स्टालिन के जरिए विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। बता दें कि उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने चुप्पी साध रखी है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आई.एन.डी.आई.ए. यानी विपक्ष गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गये, हिंदुओं को मिटाने का ख्वाब पाले कितने ही राख हो गये।  
सनातन को कुचनले की बात
उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला जाता है तो बम और गोलियां चलवाई जाती है। बिहार और यूपी में भगवान राम का अपमान किया जाता है। इन नेताओं का मंशा क्या है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,”ये लोग इतने नीचे गिर चुके हैं कि ये सनातन को कुचनले की बात करते हैं। हिंदुओं को समाप्त करने की बात करते हैं। ये धु्र्वीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं। जनता इनका असली चेहरा जनती है और जनता इन्हें सही ठिकाने पर पहुंचाएगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।