केंद्र सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंध निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दे दी। जानकीरामन कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पद पर रहेंगे।