बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह एक बयान को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रवचन के दौरान महिलाओं के सिंदूर को लेकर एक बयान देते हैं। कई महिलाओं ने बाबा के इस बयान पर गुस्सा जाहिर किया है, वहीं उनके इस बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपत्ति जताई है। सपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि बाबा का यह घटिया बयान देश की समस्त महिलाओ का घोर अपमान है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बाबा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा ये कैसे बाबा हैं जो महिलाओं के प्रति इतनी गन्दी भाषा का प्रयोग करते हैं और कहते है कि “जिस महिला की मांग में सिंदूर लगा हो और गले में मंगलसूत्र लटक रहा हो तो हम समझते है कि इसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। जिस महिला की मांग में सिंदूर न लगा हो और गले में मंगलसूत्र न बंधा हो तो हम सोचते है कि ये प्लाट खाली है ।
बाबा का बयान देश की समस्त महिलाओ का घोर अपमान- स्वामी प्रसाद मौर्या
बाबा का यह बयान देश की समस्त महिलाओ का घोर अपमान है, इसकी कड़ी निंदा करता हूँ तथा इस बयान पर साधु-संतो, मठाधीशों-धर्माचार्यों व पंडे-पुजारियों की चुप्पी और भी निंदनीय है । जिनकी जुबान पर अभी तक ताला लगा हुआ है, महिलाओ के सम्मान में बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं । क्या साधु-संतो का यही चरित्र है?”
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया था ये बयान
बागेश्वर बाबा ने महिलाओं को लेकर कहा है कि महिलाओं की मांग का सिंदूर भर गया हो और गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो गई है। इसके साथ ही आगे वह कहते हैं कि मान लो महिलाओं की मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है ।