सुरजेवाला ने टीएमसी और बीजेपी के रिश्ते बेहतर होने का किया दावा, कहा- देश की जनता देख रही है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुरजेवाला ने टीएमसी और बीजेपी के रिश्ते बेहतर होने का किया दावा, कहा- देश की जनता देख रही है

टीएमसी और कांग्रेस पार्टी के बीच तल्खी अब खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस ने दबे सुर में

कांग्रेस ने शनिवार को (तृणमूल कांग्रेस) टीएमसी और (भारतीय जनता पार्टी) भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दबे सुर में टीएमसी और बीजेपी के बीच रिश्ते बेहतर होने का दावा किया है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी वजह से पश्चिम बंगाल में समय रहते उपचुनाव हो गए।
चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए केवल बंगाल को ही क्यों दी तरजीह 
सुरजेवाला ने कहा देशभर में अलग उपचुनाव हुए और पश्चिम बंगाल में इतनी जल्दी में चुनाव हुए। क्या वजह रही! केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग की तरफ से विशेष तरजीह केवल एक राज्य को क्यों दी गई? जबकि राजस्थान में 11 महीने से उपचुनाव लंबित थे।
कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में चुनाव में देरी क्यों कि गई? उन्होंने कहा, ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के बाद जो नए समीकरण बन रहे हैं। वो देश की जनता देख रही है। इतना ही नहीं शुक्रवार को कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।
कांग्रेस ट्विटर ट्रेंड के जरिये इस हार को मिटा सकती है – टीएमसी 
टीएमसी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, क्या कांग्रेस ट्विटर ट्रेंड के जरिये इस हार को मिटा सकती है। वहीं लखीमपुर की घटना को लेकर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, जो लोग लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सबसे पुरानी पार्टी (जीओपी) कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के त्वरित पुनरुद्धार की संभावना तलाश कर रहे हैं, वे बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं।

असम के उपचुनाव में मुख्यमंत्री बिस्वा ने सभी सीटें जीतने का किया दावा, 2 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।