EVM पर उम्मीदवार की उम्र-शैक्षणिक योग्यता दर्शाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

EVM पर उम्मीदवार की उम्र-शैक्षणिक योग्यता दर्शाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें चुनाव आयोग को मतपत्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें चुनाव आयोग (EC) को मतपत्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर पार्टी चिह्न हटाकर इसकी जगह उम्मीदवारों की आयु, शैक्षणिक योग्यता तथा तस्वीर दर्शाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
याचिका में कहा गया है कि इस तरह के कदम से वोटरों को बुद्धिमान, मेहनती तथा  ईमानदार उम्मीदवारों को वोट और समर्थन करने के अलावा ‘‘टिकट वितरण में राजनीतिक पार्टियों के हाईकमान की मनमानी पर लगाम लगाने’’ में मदद मिलेगी।
पार्टी चिह्न के इस्तेमाल को अवैध करार देने का अनुरोध
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर के लिए जारी वाद सूची के मुताबिक, याचिका पर चीफ जस्टिस यू.यू. ललित, जस्टिस एस.आर. भट और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच सुनवाई कर सकती है। अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका में EVM पर पार्टी चिह्न के इस्तेमाल  को ‘‘अवैध और असंवैधानिक’’ करार देने का अनुरोध भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।