लिव-इन रिलेशन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की SC से मांग, याचिकाकर्ता ने दिया श्रद्धा हत्याकांड का हवाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लिव-इन रिलेशन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की SC से मांग, याचिकाकर्ता ने दिया श्रद्धा हत्याकांड का हवाला

लिव-इन रिलेशनशिप, यानी जब लड़का और लड़की बगैर शादी के लंबे समय तक एक ही घर में एक

लिव-इन रिलेशनशिप, यानी जब लड़का और लड़की बगैर शादी के लंबे समय तक एक ही घर में एक साथ रहते है।आज के दौर में लिव-इन रिलेशनशिप में आम बात हो गई है, लेकिन इसके बावजूद लिव-इन रिलेशनशिप आजकल देशभर में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।बता दें लिव-इन संबंधों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाने और उसे अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग सुप्रीम कोर्ट  से की गई है। याचिका में श्रद्धा वॉलकरऔर निक्की यादव हत्याकांड का हवाला दिया गया है। 
live in relationship registration mandatory demand in supreme court shraddha  and nikki cited in the petition | SC पहुंचा लिव-इन रिलेशन का मामला, रजिस्ट्रेशन  अनिवार्य करने की मांग, श्रद्धा और ...
आपको बता दें याचिका में कह गया गोपनीय तरीके से चल रहे ऐसे संबंध लगातार जघन्य अपराध की वजह बन रहे हैं। लिव इन पार्टनर्स की सुरक्षा के लिए उनके संबंध की जानकारी पुलिस के पास होना बेहद जरुरी है।आगे याचिका में कहा गया है कि कोर्ट केंद्र सरकार को इसका निर्देश दे कि याचिकाकर्ता की दलील है कि इस संख्या की जानकारी भी तभी मिल सकेगी जब लिव इन रिलेशन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा।
श्रद्धा हत्याकांड: ये 5 किरदार बढ़ाएंगे आफताब की मुश्किलें! रेंट एग्रीमेंट  और पानी का बिल भी बनेगा मुसीबत - shraddha walker murder case accused aaftab  amin poonawala 5 ...
दरअसल बीते दिनों श्रद्धा और निक्की हत्याकांड मामले सामने आए थे. श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर शव को कई टुकड़े कर दिए थे और जंगल में एक-एक कर फेंक दिए थे।श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।