सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI और RBI को जारी किया नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI और RBI को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (BJP Leader Subramanian Swamy) की याचिका पर रिजर्व बैंक

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (BJP Leader Subramanian Swamy) की याचिका पर सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को नोटिस जारी किया है। याचिका में बीजेपी नेता ने बैंक लोन धोखाधड़ी मामलों में RBI के नामित निदेशक की भूमिका की CBI जांच की मांग की है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि आरबीआई के उन अधिकारियों की भूमिका की सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए, जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे है। इसके साथ ही बैंक लोन धोखाधड़ी के साथ उनकी मिलीभगत की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

किसानों के खाते में पहुंचे 2-2 हज़ार रुपए, प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की ‘PM किसान सम्मान निधि’ योजना की 12वीं किस्‍त

याचिका में कहा गया है कि लोन धोखाधड़ी से जुड़े ऐसे कई मामलों की जांच लंबित है। याचिका में दोहराया गया है कि ऐसे सभी लोन को बैंकों के बोर्ड में आरबीआई के अधिकारियों द्वारा अप्रूव किया जाता है और इसलिए RBI के अधिकारियों को इन बड़ी मात्रा वाले लोन को मंजूरी देने के लिए जांच की जानी चाहिए।
बीजेपी नेता ने कहा कि बैंक RBI के अधिकारियों की मंजूरी के बिना इस तरह के बड़ी मात्रा वाले लोन का वितरण नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे स्पष्ट रूप से सक्रिय मिलीभगत कर रहे हैं और अपने वैधानिक कर्तव्यों का गंभीर उल्लंघन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।