शनिवार को देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश में था। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों विशेषकर जम्मू कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.8
जानकारी के अनुसार , भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.8 बताई जा रही है। 5.8 तीव्रता का भूकंप मध्यम तीव्रता का भूकंप माना जाता है। आपको बता दे कि भूकंप के झटके सुबह 9.34 बजे महसूस किए गए हैं।
अभी तक जान-माल का कोई नुकसान नहीं
वही, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में बताया जा रहा था। वैसे अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी एक ट्वीट के दौरान जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में 9 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 181 किमी नीचे था।
लोगों में दहशत का माहौल
हालांकि , भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। सामने आई जानकारी के अनुसार , भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत तीनों में इसके झटके महसूस किए गए
साथ ही इसके चलते जम्मू-कश्मीर में भी इसके झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र हिंदूकुश में होने के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत तीनों में इसके झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में कई बार भूकंप आ चुका है, वहीं दिल्ली-एनसीआर भी लगातार भूकंप के झटकों से हिल रहा है।
बता दे कि अफगानिस्तान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। खासकर हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में, यह पर्वत श्रृंखला यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है, जो कि भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है।