नूंह हिंसा के बाद SC का सख्त रुख, रैलियों में भड़काऊ बयान देने पर सरकार लें एक्शन, हिंसा न हो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूंह हिंसा के बाद SC का सख्त रुख, रैलियों में भड़काऊ बयान देने पर सरकार लें एक्शन, हिंसा न हो

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की घटना के बाद बजरंग दल और वीएचपी की रैलियों का मामला

हरियाणा के  नूंह में हुई हिंसा की घटना के बाद बजरंग दल और वीएचपी की रैलियों का मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है, याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने दिल्ली एनसीआर में रैलियों पर रोक लगाने की मांग चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के सामने रखी, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी को नोटिस भेजा है।
कोर्ट ने तीनों सरकार को जारी किया नोटिस
जज ने वकील से पूछा, आपकी मांग क्या है? सीयू सिंह ने बताया कि पहले भड़काऊ आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया जाए, बता दें कि कोर्ट ने फिलहाल रैली पर अभी कोई रोक नहीं लगाई गई है, आज दिल्ली में 23 कार्यक्रम होने जा रहे हैं और इन पर रोक लगाने की मांग की गई थी।  कोर्ट से इन कार्यक्रमों के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि इन्हें प्रदर्शन कहा जा रहा है. कुछ सुबह हो चुके हैं, कुछ होने बाकि है, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली को नोटिस जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन कार्यक्रमों में भड़काऊ भाषण न हों और उन कार्यक्रमों के चलते हिंसा की घटना न हो, इस  मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी
जानिए हरियाणा हिंसा से जुड़ी हर अपडेट
नूंह में दो समूहों के बीच हुई हिंसा के बाद नूंह से सटे जिलों  फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नूंह में सोमवार आधी रात से 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जिले में सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा, यहां तक ​​कि उन्होंने लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो होम गार्ड सहित छह लोगों की जान चली गई थी। घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रिमांड पर लिया गया है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।