फंड की कमी से जूझ रही कांग्रेस नेताओं के खर्चे पर लगाएगी रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फंड की कमी से जूझ रही कांग्रेस नेताओं के खर्चे पर लगाएगी रोक

दफ्तर में बिजली, न्यूजपेपर जैसे खर्चे कुछ कम किए जाएं। पार्टी ने ये भी कहा है कि ऑफिस

चुनाव आने में अब कुछ ही समय बचा है तो वही फंड की कमी से जूझ रही कांग्रेस ने फिजूलखर्ची कम करने के लिए नेताओं को हिदायत दी है। अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेताओं को अपने बिजली बिल, अखबार, कैंटीन, गाड़ी का खर्च, यात्रा किराये से लेकर कई खर्चों में कमी करनी होगी। पार्टी द्वारा 9 अक्टूबर को जारी किए गए खत में कहा गया है कि नेता जहाज की जगह रेल यात्रा करें। इसके लिए 1400 किलोमीटर कट आउट है। इसके लिए सचिवों को ट्रेन किराया ही मिलेगा न कि जहाज का किराया।

1400 किलोमीटर से अधिक के सफर पर जहाज का किराया मिलेगा, लेकिन महीने में सिर्फ दो बार। हालांकि, अगर ट्रेन किराया, वायु किराया से अधिक हो तो सचिव जहाज से सफर कर सकते हैं। नेताओं की फिजूलखर्ची से परेशान पार्टी ने उनकी कैंटीन में चाय-पानी के खर्चे में भी कटौती करने को कहा है। दरअसल, चुनावी मौसम में कार्यकर्ताओं की भीड़ में उफान होता है और ऐसे में कैंटीन के भारी भरकम बिल ने पार्टी को चिंता में डाल दिया है।

बेनामी संपत्ति मामला : करोड़पति निगम क्लर्क वेतन 33 हजार, खर्चे 5 साल में ढाई करोड़

पार्टी के सभी पदाधिकारियों को ऑफिस के खर्चों में भी कटौती करने को कहा गया है। दफ्तर में बिजली, न्यूजपेपर, स्टेशनरी जैसे खर्चे कुछ कम किए जाएं। पार्टी ने ये भी कहा है कि ऑफिस में एक स्टाफ को अधिकृत करें जो हर जरूरत की चीज के लिए साइन लेगा। बेफजूल बिजली खर्च कम करने के लिए कंप्यूटर और बाकी उपकरण तभी चलाए जाएं जब जरूरत हो।

यह निर्देश तमाम महासचिव, प्रभारियों, फ्रंटल संगठन के प्रमुख को भेजे गए इस चिट्ठी में दिए गए हैं। दरअसल, चुनावी मौसम में कार्यकर्ताओं की भीड़ में उफान होता है और ऐसे में कैंटीन के भारी भरकम बिल ने पार्टी को चिंता में डाल दिया है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों को ऑफिस के खर्चों में भी कटौती करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।