विदेशों में रहकर ये सभी अपराधी कर रहे लोगों की जान का सौदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशों में रहकर ये सभी अपराधी कर रहे लोगों की जान का सौदा

कई ऐसे क्रिमिनल जान का सौदा विदेशों में बैठकर कर रहे हैं जो कि पुलिस की गिरफ्त से

कई ऐसे क्रिमिनल जान  का सौदा विदेशों में बैठकर कर रहे हैं जो कि पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।आज हम आपको बताएंगे उन क्रिमिनल्स के नाम जो की वॉन्टेड अपराधी है और विदेशों में रहकर भारत में हत्या करा रहे हैं।
दाऊद इब्राहिम से लेके गोल्डी बरार तक सभी विदेशों में
सभी मोस्ट वांटेड अपराधी विदेशों में है।चाहे वो दाऊद इब्राहिम हो या फिर गोल्डी बरार।जहाँ हाल ही में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में शामिल मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को पुलिस ने कैलिफोर्निया से गिरफ़्तार किया है। बता देंगे गोल्डी बरार क़रीब छह महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है जो कि विदेशों में रहकर जान  का सौदा करता है।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान की शरण ली 
अंडरवर्ल्ड डॉन में यदि बात की जाए तो सबसे पहले दाऊद इब्राहिम का नाम सामने आता है।जहाँ दाऊद इब्राहिम हत्या ज़बरन वसूली टारगेट के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ साथ आतंकवाद सहित कई आरोपों में वॉन्टेड है जिसने भारत से भागने के बाद पहले दुबई और पर पाकिस्तान की शरण ले ली।
कनाडा में बैठकर गोल्डी बरार कर रहा था जान का सौदा
गोल्डी बरार कई सालों से कनाडा में रह रहा था।जहाँ उसने कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया और कनाडा से ही भारत में हत्या है और स्मगलिंग का कार्य कराया और फिर अमेरिका भाग गया सिद्धू उसे वाला हत्याकांड के बाद गोल्डी बरार की तरफ़ से वीडियो जारी किया गया था।जिसमें उसने क़बूल किया कि उसके इशारों पर सिंगर की हत्या हुई है।फ़िलहाल गोल्डी बरार को  कैलिफोर्निया से पकड़ लिया गया है।
गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडाके ख़िलाफ़ 20 से ज़्यादा मामले दर्ज 
NDPS एक्ट समेत गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा पर 20 से ज़्यादा मामले दर्ज है हत्या हत्या के प्रयास फ़ायरिंग के साथ साथ कई मामले इनमें शामिल है।जहाँ वो गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के इशारे पर भारत में हत्याएं होती है और गैंगस्टर विदेशों में रहता है।
पाकिस्तान में रहता है मोस्ट वॉन्टेड अपराधी रिंडा
भारत में जान का सौदा करने वाले कुख्यात अपराधियों में से एक है रिंडा जो कि लगभग 22 मामलों में फ़रार चल रहा है।आतंकवाद से भी रिंडा का हाथ मिला हुआ है क्योंकि ISI ने झंडा को आसरा दिया हुआ है।रिंडा पाकिस्तान में रहता है और वही से भारत के लोगों की जान का सौदा करता है।
गैंगस्टर कपिल सांगवान गैंगस्टर चरणजीत सिंह आरोपी रमनदीप गुरविंदर सिंह सुखदेव सिंह के साथ कई ऐसे नाम है जो की टारगेट के लिंग को अंजाम देते आए हैं।बता दें ये सभी आरोपी विदेशों में रह कर भारत के लोगों की जान का सौदा करते हैं और फिर विदेशों में ही अपना स्थान बदल बदल कर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।