राज्यों के पास 1.45 करोड़ से अधिक कोरोना टीके उपलब्ध, अब तक 31 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन : केंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यों के पास 1.45 करोड़ से अधिक कोरोना टीके उपलब्ध, अब तक 31 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन : केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 निरोधक टीकों

देश में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। वहीं महामारी को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 निरोधक टीकों की 1.45 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है और अगले तीन दिनों में 19,10,650 खुराक पहुंचने वाली हैं।
केंद्र सरकार के नि:शुल्क और सीधी खरीद के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 31.17 करोड़ से अधिक खुराक मिली है। इनमें से बर्बाद हुए खुराक समेत कुल 29,71,80,733 खुराकों की खपत हुई है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 1.45 करोड़ से अधिक (1,45,21,067) खुराक शेष हैं और इस्तेमाल में नहीं लायी गयी खुराकें उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है।’’
मंत्रालय के अनुसार, ‘‘इसके अलावा 19,10,650 खुराकें पहुंचने वाली हैं जो तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जायेंगी।’’ सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के नए टीकाकरण चरण की शुरुआत 21 जून से हुई। सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल  31,50,45,926 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें  61,19,169 से लोग शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।