दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की बैठक से एक दिन पहले द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से रविवार को मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। स्टालिन और कई अन्य वरिष्ठ द्रमुक नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राहुल गांधी ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ स्टालिन और द्रमुक के वरिष्ठ सदस्यों ने सोनिया जी से दिल्ली में उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए मुलाकात की। हमारे बीच गर्मजोशी से कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गठबंधन को मजबूत करने और चर्चा जारी रखने के लिए आशान्वित हूं, जो समय की कसौटी पर है।’’
Shri Stalin & senior members of the DMK, visited Sonia Ji in Delhi today, to wish her on her birthday. We had a warm & cordial meeting & discussed a range of issues. I look forward to continuing our dialogue & to strengthening our alliance, that has stood the test of time. pic.twitter.com/Cdg0deyfQG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 9, 2018
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बड़े गठबंधन पर चर्चा करने के लिए कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की बैठक होने जा रही है।