श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने आर्थिक संकट के दौरान भारत के समर्थन की सराहना की; द्विपक्षीय संबंधों के मजबूत होने को लेकर उम्मीद जतायी। श्रीलंका भारी विदेशी कर्ज तले दबा होने के कारण भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहा हैं। सरकार के विरोध प्रदर्शन के कारण कई श्रीलंकाई जनता पर आपातकाल थोपा गया। जिसके बाद अस्थिर सरकार को इस्तीफा देकर एक सयुंक्त सरकार बनानी पड़ी।
श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रम सिंघे ने आर्थिक संकट में भारत से मिल रही भारत सरकार की सराहना की हैं। साथ ही व्दिपक्षीय संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद जताई हैं।