श्रीलंका : आर्थिक संकट के बीच बोले विदेश मंत्री जयशंकर- हम श्रीलंका के बहुत बड़े समर्थक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीलंका : आर्थिक संकट के बीच बोले विदेश मंत्री जयशंकर- हम श्रीलंका के बहुत बड़े समर्थक

भारी विदेश कर्ज तले दबा श्रीलंका फिर से प्रर्दशन की आग में जल रहा हैं। प्रर्दशनकारियों ने राष्ट्रपति

भारी विदेश कर्ज तले दबा श्रीलंका फिर से प्रर्दशन की आग में जल रहा हैं। प्रर्दशनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया के अधिकारिक आवास पर भी कब्जा कर लिया हैं। इसी बीच श्रीलंका के आर्थिक संकट को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा – “हम श्रीलंका का बहुत समर्थन करते रहे हैं। हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम हमेशा उनके लिए बहुत मददगार होते हैं।”  
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। घर में आग लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विक्रमसिंघे ने घोषणा की है कि नई सरकार के सत्ता में आने के बाद वह पद छोड़ देंगे। राजपक्षे के इस्तीफे पर एक बयान सार्वजनिक किया गया है, जिसके मुताबिक वह 13 जुलाई को औपचारिक रूप से अपने पद को त्याग देंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शरणार्थी संकट से मानने से किया इंकार 
Sri Lanka Economic Crisis Tamil Refugees In India History Rajiv Gandhi  Assassination Ltte | Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद भारत  आ सकते हैं हजारों शरणार्थी, कुछ ऐसा रहा
अपने केरल दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयशंकर ने कहा श्रीलंकाअपनी समस्याओं के माध्यम से काम कर रहे हैं हमें इसके लिए थोड़ा वेट करना होगा और उसको देखना होगा वे क्या करते हैं, जब एक वरिष्ठ पत्रकार ने शरणार्थी संकट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होनेंं कहा कि अभी कोई शरणार्थी संकट नही हैं 
आईएमएफ करीब से रख रहा हैं श्रीलंका पर नजर 
India's high growth rate 'positive news' for world: IMF - Hindustan Times
एक समाचार एजेंसी  के अनुसार 22 मिलियन की जनसंख्या वाले देश पर 50 बिलियन डॉलर से अधिक का कर्ज है। 2027 तक 28 बिलियन डॉलर चुकाने की जरूरत है। इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने कहा है कि वह देश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।