Sonia Gandhi Interrogation : सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का देशभर में हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonia Gandhi Interrogation : सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का देशभर में हंगामा

नेशनल हेराल्ड केस में आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा हैं। लेकिन पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस में आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा हैं। लेकिन पूछताछ के विरोध में देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवर्तन के दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर विरोध कर रहे हैं, पूछताछ को लेकर राजनीतिक दवाब बनाने की कोशिश कह रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना हैं की केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दूरूपयोग कर कांग्रेस नेतृत्व को गिराने की कोशिश में लगा हुआ हैं। दिल्ली में शिवाजी ब्रिज के पास कांग्रेस के सैकंडो कार्यकर्ताओं रेल को रोक रखा हैं।  दिल्ली पुलिस को स्थिति को भांपते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र ना हो पाए । बताया जा रहा हैं की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना या प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन से कोई भी अनुमति नही ली ।  
ईडी की महिला अफसर कर रही हैं सोनिया गांधी से पूछताछ 
ईडी अफसर मोनिका शर्मा सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही  हैं , ईडी ने पिछली बार राहुल गांधी से भी पूछताछ की थी, उस समय  भी पूरी कांग्रेस दिल्ली मे जमा हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान भी महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है। वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। ईडी के सूत्रों का कहना है कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है । 
अगर अस्वस्थ महसूस करेंगी सोनिया गांधी तो पूछताछ छोड़कर जा सकती हैं 
ईडी सोनिया गांधी की स्वस्थ्य हालात को देखते हुए कहा की अगर सोनिया जी पूछताछ के बीच अस्वस्थ्य महसूस करती हैं तो वह पूछताछ छोड़कर आसानी से जा सकती हैं। इसीलिए प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की परमिशन दी गई है और सोनिया गांधी दवाइयों एवं अन्य जरूरतों के लिए उनसे मुलाकात कर सकती हैं।यही नहीं यदि उन्हें आराम की जरूरत होगी तो उसके लिए भी मौका दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।