Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दोबारा हुई कोरोना संक्रमित, जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonia gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दोबारा हुई कोरोना संक्रमित, जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी जानकारी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमित हो गई हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड केस के चलते इनके निजी जीवन में दुखों का पहाड़ आ चुका हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी लगातार दुसरी बार कोरोना संक्रमित हो गई है, जो कि इनके राजनीतिक जीवन में एक प्रश्न चिंह ला खड़ा कर सकती हैं

dolon

बताया जा रहा है कि पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने औपचारिक तौर से ट्वीट करके इस बात की अहम जानकारी प्रदान की और कहा कि कोविड होने के बाद सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेशन कर रखा है और पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। 

 सोनिया गांधी ने कोरोना के चलते खुद को किया पृथक
1660384463 screenshot 1
मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहेंगी।’’ कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोविड से संक्रमित हो गई थीं।
जयराम रमेश ने कहा- नियमों का पालन कर रही सोनिया
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में कोविड से संक्रमित हुई थीं। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।