स्मृति ईरानी ने कहा- वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 107वें स्थान पर, लेकिन... भारत की सही स्थिति को नहीं दर्शाता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मृति ईरानी ने कहा- वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 107वें स्थान पर, लेकिन… भारत की सही स्थिति को नहीं दर्शाता

सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) भारत की सही स्थिति को नहीं

महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने औपचारिक रूप से संसद में स्पष्ट किया कि वैश्विक भूख सूचकांक भारत की सहीं रूप से मौजूदा स्थिति को दर्शाता है क्योंकि यह पूर्ण रूप से भूख का दोषपूर्ण मापदंड है। 
भूख सूचकांक में भारत 107 वे स्थान पर- ईरानी 
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक भूख सूचकांक 2022 के अनुसार भारत 121 देशों में 107वें स्थान पर है और यह भारत की सही स्थिति को नहीं दर्शाता है क्योंकि यह भूख का दोषपूर्ण मापदंड है। इसे अंकित मूल्य पर नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह न तो उपयुक्त है और न ही किसी देश में प्रचलित भूख का प्रतिनिधित्व करता है।’’
smriti irani wore bikini tmc leader shares video after controver on  besharam rang smzs
भूख सूचकांक पर ईरानी ने कह यह बात 
ईरानी ने कहा कि वैश्विक भूख सूचकांक के चार संकेतकों में से केवल एक संकेतक -अल्पपोषण सीधे तौर पर भूख से संबंधित है। उन्होंने कहा कि दो संकेतक – ठिगनापन और दुबलापन – स्वच्छता, आनुवंशिकी, पर्यावरण जैसे विभिन्न अन्य कारकों तथा भूख के अलावा खाद्य सामग्री के उपयोग के परिणाम हैं, जिसे जीएचआई में ठिगनेपन और दुबलेपन के लिए परिणामी कारक के रूप में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बात का शायद ही कोई साक्ष्य है कि चौथा संकेतक अर्थात बाल मृत्यु भूख का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।