स्मृति ने कांग्रेस पर एक कौम से दूसरी कौम को लड़ाने एवं भाईचारा तोड़ने का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मृति ने कांग्रेस पर एक कौम से दूसरी कौम को लड़ाने एवं भाईचारा तोड़ने का लगाया आरोप

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों में 90 फीसदी मतदान सुनिश्चित कराने के लिए

बुरहानपुर/बड़वाह (मध्यप्रदेश) : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों में 90 फीसदी मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कथित विवादास्पद वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर एक कौम से दूसरी कौम को लड़ाने एवं आपसी भाईचारा तोड़ने का आरोप लगाया है।

स्मृति ने बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस एवं बड़वाह में पार्टी उम्मीदवार हितेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभाओं में कमलनाथ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के एक नेता मुस्लिम भाइयों के बीच बैठकर कहते हैं कि हम हिन्दुओं से निपट लेंगे। आप सिर्फ हमारे साथ हो जाइए।’’

तमिलनाडु CM ने PM मोदी से की मुलाकात, 15,000 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता की मांग की

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता शायद यह नहीं जानते कि हिन्दुस्तान में जब एक भाई दूसरे भाई से गले मिलता है, तो वह जाति और धर्म नहीं पूछता। चिंता की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर उसके साथ खड़ा रहता है और उसकी खुशियों में परिवार का हिस्सा बनकर शरीक होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कौम को कौम से न लड़ा पाए, इसलिए 28 नवम्बर को कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट दें।’’

स्मृति ने राज्य में कांग्रेस की ओर से नेता घोषित नहीं किये जाने पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम गिना दे। वह विकास क्या खाक करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतना ही बता दे कि उनके वहां ‘कमल’ (कमलनाथ) खिल रहा है या ‘ज्योति’ (ज्योतरादित्य सिंधिया) दमकेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और राज्य में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वह गरीबों के खेतों को सींचते हैं, लेकिन कांग्रेस में उनके (राहुल गांधी के) जीजा किसानों की जमीन को हड़पते हैं। स्मृति ने खरगौन में भी भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी प्रचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।