कौशल विकास मंत्री ने कहा- देश भर में आयोजित 1576 मेलों में 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौशल विकास मंत्री ने कहा- देश भर में आयोजित 1576 मेलों में 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला

सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने देश भर में 1576

देश के कौशल विकास एंव उघमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि पूरे भारत में 1576 रोजगार मेले को आयोजित किया गया है। इस आयोजित समारोह में कुल 2.5 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया ।
2.5 लाख युवाओं को मिली रोजगार- कौशल विकास मंत्री
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने देश भर में 1576 रोजगार मेले आयोजित किए हैं जिनमें करीब छह लाख लोगों ने अपना पंजीयन कराया और उनमें से 2.5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 200 मेले आयोजित किए गए हैं जिनमें एक लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया और 52 हजार छात्रों को रोजगार मिले।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर आज इंदौर का दौरा  करेंगे
कुल 5000 तरह के कार्यक्रम चलाए गए
चंद्रशेखर ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक दोनों तरह के 5000 कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम मांग आधारित होते हैं और उद्योगों की मांग को देखते हुए इन्हें तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में उद्योग जगत को सहयोगी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं और नियोक्ता के बीच सेतु के लिए असीम नामक एक पोर्टल भी शुरु किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।