SII के CEO अदार पूनावाला ने बताया कब तक आएगी बच्चों के लिए वैक्सीन, बोले- परीक्षण के आंकड़े रहे शानदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SII के CEO अदार पूनावाला ने बताया कब तक आएगी बच्चों के लिए वैक्सीन, बोले- परीक्षण के आंकड़े रहे शानदार

देश की जाने-मानी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसएसआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का ग्राफ कभी ऊपर जा रहा है, तो कभी नीचे जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसके नए स्वरुप ओमिक्रोन के चलते देश में तीसरी लहर की संभावना है। इसी बीच देश की जाने-मानी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसएसआई) की अगले छह महीने में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका लाने की योजना है।  
तीन साल से अधिक के सभी बच्चों के लिए सुरक्षित होगी वैक्सीन 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूनावाला ने एक उद्योग सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि ‘कोवोवैक्स’ टीके का परीक्षण चल रहा है और यह तीन साल और उससे अधिक की आयु के बच्चों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षण के शानदार आंकड़े देखने को मिले हैं। 
1639481112 child
बच्चों को संक्रामक रोग से बचाएगी वैक्सीन 
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त आंकड़ें हैं कि टीका काम करेगा और बच्चों को संक्रामक रोग से बचाएगा। वर्तमान में कोविशील्ड और कोविड के अन्य टीकों को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मंजूरी प्राप्त है। पूनावाला ने कहा, ‘‘हमने बच्चों में ज्यादा गंभीर रोग नहीं देखा है। सौभाग्य से बच्चों के लिए दहशत नहीं है। हालांकि, हम बच्चों के लिए छह महीने में एक टीका लेकर आएंगे, उम्मीद है कि यह तीन साल और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए होगा।’’  
उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि भारत में दो कंपनियां हैं, जिन्हें लाइसेंस प्राप्त है और उनके टीके जल्द उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपको लगता है कि आपको अपने बच्चे का टीकाकरण करना चाहिए तो इसके लिए सरकार की घोषणा का इंतजार करें…। ’’ पूनावाला ने कहा कि कोविड के ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में अब तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह बच्चों को कैसे प्रभावित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।